डिण्डोरी जिले में हाईस्कूल स्तर पर अध्ययनरत जनजातीय छात्रों के पर्यावरणीय जागरुकता में सकारात्मक प्रभाव का अध्ययन
विवेकानन्द गुप्ता
शोधार्थी ने डिण्डोरी जिले में हाईस्कूल स्तर पर अध्ययनरत जनजातीय छात्रों के पर्यावरणीय जागरुकता में सकारात्मक प्रभाव का अध्ययन किया। शोध लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु शासन द्वारा संचालित पर्यावरण जागरुकता के प्रभावों का गहन अध्ययन करने के लिए न्यादर्श के रूप में चयनित विद्यालयों से 2-2 शिक्षक कुल 56 शिक्षक, प्रत्येक विद्यालय के प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी, 2-2 अभिभावक तथा प्रत्येक विद्यालय से 10-10 छात्र-छात्राएँ कुल 280 का चयन दैव निदर्शन पद्धति से साक्षात्कार हेतु किया गया। शोध क्षेत्र के 78.57 प्रतिशत प्राचार्य, 62.50 प्रतिशत शिक्षक, 58.93 प्रतिशत अभिभावक व 83.21 प्रतिशत छात्रों का अभिमत है कि हाई स्कूल स्तर पर अध्ययनरत जनजातीय छात्रों के पर्यावरणीय जागरुकता का सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
विवेकानन्द गुप्ता. डिण्डोरी जिले में हाईस्कूल स्तर पर अध्ययनरत जनजातीय छात्रों के पर्यावरणीय जागरुकता में सकारात्मक प्रभाव का अध्ययन. International Journal of Advanced Educational Research, Volume 1, Issue 5, 2016, Pages 20-24