उच्चतर माध्यमिक स्तर के आवासीय एवं गैर-आवासीय विद्यार्थियों का अध्ययन आदत का तुलनात्मक अध्ययन
डाॅ0 पी0 के0 नायक, शशि मिश्रा
उचित अध्ययन आदत केवल बालक का चहुमुखी विकास नहीं करता है, बल्कि यह संपूर्ण समाज का विकास करता है। जिससे बालक के वातावरण के अनुकूल होने से बालक का पूर्ण विकास होते रहता है तथा उसमें अच्छी आदतें, सदाचारी आदतें वातावरणी होती जाती है। इस कारण उचित अध्ययन आदत आवश्यक है।
डाॅ0 पी0 के0 नायक, शशि मिश्रा. उच्चतर माध्यमिक स्तर के आवासीय एवं गैर-आवासीय विद्यार्थियों का अध्ययन आदत का तुलनात्मक अध्ययन. International Journal of Advanced Educational Research, Volume 3, Issue 3, 2018, Pages 26-30