लखनऊ शहर के मलिन बस्ती बस्तियों में नशा वृद्धि के कारण वाल अपराध व महिला अपराधों का सामाजिक अध्ययन
संतोष श्रीवास्तव, डाॅ0 श्रीनिवास मिश्र
प्रस्तुत शोध पत्र लखनऊ शहर के मलिन बस्तियों के मादक द्रवों के सेवन के फलस्वरूप वाल अपराध में वृद्धि व नशा में वृद्धि के कारण महिला अपराधों का सामाजिक अध्ययन पर आधारित है। इस शोध पत्र के माध्यम से मलिन बस्तियों के मादक द्रवों के सेवन के फलस्वरूप वाल अपराध में वृद्धि व नशा में वृद्धि के कारण महिला अपराध आदि का अध्ययन शामिल किया गया है। शोध क्षेत्र के मलिन बस्तियों में मादक द्रवों के सेवन के फलस्वरूप बाल अपराधों में वृद्धि और नशा में वृद्धि के कारण महिला अपराध में अपेक्षाकृत वृद्धि हुई है। दिनों दिन बढ़ते हुए अपराध हमारे सामाजिक जीवन के लिए एक चुनौती है। इस तरह मानव समाज में महिला एवं बाल अपराध एक बहुत बडी समस्या बन गये हैं। इससे हमारी समाज व्यवस्था ही सदोष नहीं बनती, उल्टे आने वाली योग्य और उत्तरदायी पीढ़ी का भी भविष्य अंधेरे में पड़ गया है। आवश्यकता इस बात की है कि समाज के सभी हितचिन्तकों को, अभिभावकों को इस बुराई की ओर ध्यान देना चाहिए। बच्चों को केवल खिलाने-पिलाने या शिक्षा दिलाने में ही अपना कत्र्तव्य पूरा न समझ कर उन्हें अपराधी जीवन से बचायें रखना, बुराइयों में प्रवृत्त न होने देना भी आवश्यक है।
संतोष श्रीवास्तव, डाॅ0 श्रीनिवास मिश्र. लखनऊ शहर के मलिन बस्ती बस्तियों में नशा वृद्धि के कारण वाल अपराध व महिला अपराधों का सामाजिक अध्ययन. International Journal of Advanced Educational Research, Volume 3, Issue 3, 2018, Pages 47-50