भेड़ाघाट पर्यटन स्थल के प्रस्तर शिल्पकारों की स्वास्थ्य समस्याएं
ओमकार प्रसाद राय
भेड़ाघाट पर्यटन स्थल के प्रस्तर शिल्पकारों में श्वास के माध्यम से शरीर में पहुंच रहे मार्बल कणों से श्वास रोग दमा, क्षय रोग तथा फेफड़ो की कार्य क्षमता प्रभावित होने के कारण शिल्पकार अनेक रोगों से ग्रसित हो रहे हैं जिससे प्रस्तर शिल्प ही उनकी असमय मृत्यु का कारण बन रहा है एवं उन पर आश्रित परिवार विभिन्न कठिनाइयों का सामना करने को मजबूर है अतः प्रस्तर शिल्प की इस कला को दीर्धकाल तक बचाए रखने हेतु प्रस्तर शिल्पकारों की स्वास्थ्य के प्रति सजगता बनी रहे इस हेतु सुनियोजित प्रयास सभी स्तरों पर आवश्यक है अन्यथा शिल्पकारों की असमय थमती सांसे भेड़ाघाट की प्रस्तर कला के विलुप्ति का कारण सिद्ध होंगी और विश्व भेड़ाघाट की इस मनमोहक प्रस्तर शिल्प कला को खो देगा।
ओमकार प्रसाद राय. भेड़ाघाट पर्यटन स्थल के प्रस्तर शिल्पकारों की स्वास्थ्य समस्याएं. International Journal of Advanced Educational Research, Volume 4, Issue 2, 2019, Pages 66-71